- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, 35 से ज्यादा बीमार: भागीरथपुरा में हालात गंभीर, अस्पतालों में बढ़ा...
इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, 35 से ज्यादा बीमार: भागीरथपुरा में हालात गंभीर, अस्पतालों में बढ़ा दबाव
इंदौर (म.प्र.)
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मौतों की पुष्टि की, सरकार खर्च उठाएगी इलाज का; सप्लाई लाइन और टंकी की जांच शुरू
शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 35 से अधिक लोग उल्टी-दस्त और पेट से जुड़ी गंभीर शिकायतों के चलते अस्पतालों में भर्ती हैं। मामले की पुष्टि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को की। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और प्रशासन को तत्काल राहत एवं इलाज के निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह 75 वर्षीय नंदलाल पाल की वर्मा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है, हालांकि उन्हें 28 दिसंबर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि दूषित पानी पीने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी। इसके अलावा इलाके की दो महिलाओं की भी मौत होने की जानकारी सामने आई है। उनके परिजनों ने भी पानी पीने के बाद अचानक स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है। प्रशासन इन सभी मामलों की जांच कर रहा है।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्मा हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच नए मरीज भर्ती हुए, जबकि दो को छुट्टी दी गई। फिलहाल यहां 20 मरीज इलाजरत हैं। इसके अलावा त्रिवेणी हॉस्पिटल और अन्य निजी अस्पतालों में भी मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार कई मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन नए मामलों के आने का सिलसिला थमा नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में करीब 150 लोगों ने उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत की है। क्षेत्र में नर्मदा जल की सप्लाई होती है, लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हाल में हुई खुदाई के कारण पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हुई या फिर पानी की टंकी में गंदगी पहुंची। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है। सभी मरीजों का इलाज सरकार के खर्च पर कराया जाएगा। जिन लोगों ने निजी अस्पतालों में पहले से पैसे जमा किए हैं, उन्हें भी रिफंड दिलाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इधर, घटना को लेकर कांग्रेस ने वार्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया। पार्टी ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में साफ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी
------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
