ग्वालियर सब्जी मंडी में दुकान विवाद ने लिया हिंसक रूप: लाठीचार्ज में महिला सहित चार घायल, VIDEO वायरल

ग्वालियर (म.प्र.)

On

हजीरा सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तेज की कार्रवाई

ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी में सोमवार शाम दुकान लगाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडों से हुए हमले में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मारपीट का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।

घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है, जब हजीरा सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच दुकान लगाने की जगह को लेकर कहासुनी शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआत में विवाद केवल शब्दों तक सीमित था, लेकिन कुछ ही देर में बात बिगड़ गई। आरोप है कि आमिर खान नामक युवक ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद एक दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।

मारपीट के दौरान जब कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। आरोपियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। अचानक हुई हिंसा से मंडी में मौजूद दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत फैल गई। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस दौरान मंडी का सामान्य कामकाज भी पूरी तरह ठप हो गया।

इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ घायलों को निगरानी में रखा गया है।

घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट और मंडी में फैली अफरातफरी साफ देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

पीड़ित पक्ष ने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सब्जी मंडी जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह की हिंसा गंभीर मामला है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मंडी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और स्थायी सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।

यह घटना ग्वालियर में बढ़ती छोटी-छोटी बातों पर होने वाली हिंसा को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है। प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही सभी जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

--------------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

टाप न्यूज

ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

थाटीपुर क्षेत्र के मयूर मार्केट स्थित होटल में मारपीट और तोड़फोड़, तीन आरोपियों पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

जबलपुर में ट्रेनों पर पत्थरबाजी का खतरा बढ़ा: 2025 में 25 घटनाएं, सतपुला-शोभापुर बने डार्क स्पॉट

आरपीएफ ने शराब दुकानों को बताया बड़ी वजह, कलेक्टर और आबकारी विभाग को लिखा पत्र
मध्य प्रदेश 
जबलपुर में ट्रेनों पर पत्थरबाजी का खतरा बढ़ा: 2025 में 25 घटनाएं, सतपुला-शोभापुर बने डार्क स्पॉट

ग्वालियर में नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से ठगी: 3 लाख की सोने की चूड़ियां लूट ले गए बदमाश, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

चेतकपुरी इलाके में चेकिंग के नाम पर वारदात, पुलिस 200 से ज्यादा CCTV खंगाल चुकी, पुराने बदमाशों से पूछताछ जारी...
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर में नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से ठगी: 3 लाख की सोने की चूड़ियां लूट ले गए बदमाश, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

इंदौर टॉप 10 न्यूज़ राउंडअप: आग, नकदी, बीमारियां और सियासत—दिनभर की बड़ी घटनाएं एक नजर में

शहर में मंगलवार को घटनाओं की भरमार रही—औद्योगिक इलाके में आग से इमारत ढही, चेकिंग में भारी नकदी पकड़ी गई,...
राज्य  मध्य प्रदेश 
इंदौर टॉप 10 न्यूज़ राउंडअप: आग, नकदी, बीमारियां और सियासत—दिनभर की बड़ी घटनाएं एक नजर में

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software