- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नए साल पर कोरबा पुलिस अलर्ट, पिकनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी
नए साल पर कोरबा पुलिस अलर्ट, पिकनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी
कोरबा (छ.ग.)
नववर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में गश्त तेज, नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
नववर्ष 2026 के स्वागत से पहले कोरबा पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बढ़ती भीड़, पिकनिक और पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और शहरी चौक-चौराहों पर गश्त और निगरानी बढ़ादी है। पुलिस का साफ कहना है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में होना चाहिए, किसी भी तरह की लापरवाही या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष अभियान 31 दिसंबर और 1 जनवरी को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। जिले में हर साल नए साल पर पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
कहां-कहां रहेगी सख्ती
सतरेंगा, झोराघाट, परसखोला, बुका, बांगोडेम, रजगामार, केंदई और कॉफी प्वाइंट जैसे लोकप्रिय पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर पुलिस टीमें लगातार गश्त करेंगी। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक—निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी चौक, बुधवारी जैन चौक, सीएसईबी चौक, टीपी नगर चौक, सुनालिया चौक, सीतामढ़ी चौक और गौ माता चौक—पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
किन गतिविधियों पर रहेगी नजर
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, तेज आवाज में संगीत बजाने, सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र व्यवहार और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ब्रीथ एनालाइजर के जरिए नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है और संदिग्ध वाहनों की औचक तलाशी भी ली जा रही है।
अधिकारियों के निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं और कानून का पालन करें।
आगे की व्यवस्था और अपील
पुलिस के अनुसार, जिलेभर में कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नागरिक किसी भी तरह की परेशानी, हुड़दंग या आपात स्थिति की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर दे सकते हैं।
नववर्ष को लेकर कोरबा पुलिस की यह सख्ती बीते वर्षों के अनुभवों के आधार पर की गई है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके और लोग सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें।
--------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
