- Hindi News
- बालीवुड
- एकता कपूर ने कहा- ALTT से चार साल पहले ही नाता तोड़ लिया था; बैन के बाद सरकार को दिया स्पष्ट जवाब
एकता कपूर ने कहा- ALTT से चार साल पहले ही नाता तोड़ लिया था; बैन के बाद सरकार को दिया स्पष्ट जवाब
Bollywod

अश्लील सामग्री पर शिकंजा कसते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में 25 ओटीटी ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स में एक समय चर्चित रही ‘ALTT’ (पहले ऑल्ट बालाजी) का नाम भी शामिल था, जिसे लेकर निर्माता एकता कपूर का नाम सामने आया।
हालांकि, सरकार के इस कदम के बाद एकता कपूर ने एक स्पष्ट स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उनका इस ऐप से पिछले चार वर्षों से कोई संबंध नहीं है।
एकता कपूर का बयान: “2021 में ही तोड़ लिया था नाता”
एकता कपूर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
“मैं और मेरी मां शोभा कपूर ने वर्ष 2021 में ही ALTT (ऑल्ट बालाजी) से अपना जुड़ाव समाप्त कर दिया था। अब यह ऐप बालाजी टेलीफिल्म्स का हिस्सा नहीं है और न ही मेरा इससे कोई व्यावसायिक या कानूनी जुड़ाव है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स हमेशा सभी नियमों और कानूनों का पालन करती रही है, और इस मुद्दे को उनके नाम से जोड़ना ग़लत और भ्रामक है।
ALTT ऐप क्यों हुआ बैन?
सरकार द्वारा बैन की गई 25 ऐप्स में उन प्लेटफॉर्म्स को टारगेट किया गया है, जिन पर “अश्लीलता फैलाने” और “पारिवारिक मूल्यों को क्षति पहुंचाने” के आरोप लगे। सूचना मंत्रालय ने बताया कि इन ऐप्स पर लगातार सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ सामग्री प्रसारित की जा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, जिन ऐप्स को बंद किया गया है उनमें ULLU, ALTT, गुलाब ऐप, नवरसा जैसे नाम प्रमुख हैं।
एकता पहले भी कर चुकी थीं ऐप पर टिप्पणी
ALTT ऐप की आलोचना पहले भी हो चुकी है। एकता कपूर ने कुछ समय पहले स्वीकार किया था कि
“इस ऐप की शुरुआत एक बोल्ड और प्रयोगात्मक स्पेस बनाने के इरादे से की गई थी, लेकिन समय के साथ कंटेंट का कंट्रोल हाथ से निकल गया।”
अब एकता कपूर ने यह दोहराया है कि उन्होंने बहुत पहले ही इससे दूरी बना ली थी और अब उनका नाम इसमें जोड़ना अनुचित है।