- Hindi News
- बालीवुड
- लड़कियों वाले कपड़े पहनने की इजाज़त नहीं थी, मालती चाहर ने बिग बॉस में बताई अपनी सख्त परवरिश की कहान...
लड़कियों वाले कपड़े पहनने की इजाज़त नहीं थी, मालती चाहर ने बिग बॉस में बताई अपनी सख्त परवरिश की कहानी
Big boss

बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद मालती चाहर ने खोले बचपन के कड़े राज़
बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश करने वाली मालती चाहर ने अपने बचपन और परवरिश से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनका बचपन एक बहुत ही सख्त और अनुशासन वाले माहौल में बीता, जहां उन्हें लड़कियों जैसा व्यवहार करने की पूरी मनाही थी।
मालती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके पिता चाहते थे कि वह IPS अधिकारी बनें, इसलिए परवरिश में उन्होंने कड़ी हिदायतें दी गईं। उन्होंने कहा, "मेरे पापा का सपना था कि उनकी बेटी आईपीएस बने। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की।" इस वजह से उन्हें 12वीं तक लड़कियों जैसे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं थी और लड़कियों वाले बाल कटवाना भी मना था। उन्होंने बताया कि अगर कभी उन्होंने मेहंदी लगाई तो उन्हें सजा भी मिली।
मालती ने यह भी कहा कि उन्हें घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं थी, और इस कारण वे ज्यादा सहजता से लड़कों के साथ रह पाईं क्योंकि उनका बचपन पिता और उनके दोस्तों के बीच बीता।
मालती चाहर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और राहुल चाहर की चचेरी बहन हैं, लेकिन उन्होंने खेल की दुनिया के बजाय ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। 15 नवंबर 1990 को आगरा में जन्मी मालती एक मॉडल, अभिनेत्री, फिल्ममेकर और कंटेंट क्रिएटर हैं। बिग बॉस में उनकी यह एंट्री दर्शकों के लिए एक नया और दिलचस्प चेहरा लेकर आई है।
इस शो में मालती ने तान्या मित्तल के साथ भी जुड़कर अपनी बातों से घर के बाकी सदस्यों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उनकी कहानी ने यह दिखाया कि सख्त परवरिश के बावजूद कैसे उन्होंने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा और ग्लैमर की दुनिया में सफल कदम रखा