- Hindi News
- देश विदेश
- ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने यशराज स्टूडियो का दौरा किया, रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने यशराज स्टूडियो का दौरा किया, रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी
Mumbai

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई के यशराज फिल्म्स स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने भारत दौरे के दौरान बुधवार को मुंबई स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ बैठकर फिल्म देखी। इस मौके पर यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी भी मौजूद थे।
यशराज फिल्म्स के बयान के अनुसार, इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच तीन प्रमुख फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ये फिल्में 2026 की शुरुआत में ब्रिटेन में शूट की जाएंगी। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस अवसर पर कहा कि "बॉलीवुड ब्रिटेन में वापस आ गया है, जो नौकरियां, निवेश और अवसर लेकर आ रहा है। यह ब्रिटेन को वैश्विक फिल्म निर्माण का एक विश्वस्तरीय केंद्र बनाने में मदद करेगा।"
कीर स्टार्मर ने यह भी बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच नए व्यापार समझौते से विकास को गति मिलेगी, सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे और दोनों देशों के समुदायों को इसका लाभ मिलेगा।
वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि यूके का भारत के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि कई प्रतिष्ठित फिल्में जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) यूके में शूट हुई थीं। डीडीएलजे की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देशों के फिल्मांकन संबंध फिर से जीवंत हो रहे हैं। वाईआरएफ यूके में ‘कम फॉल इन लव’ नामक अंग्रेजी संगीत नाटक का भी मंचीय रूपांतरण कर रही है।
अक्षय विधानी ने आगे कहा, "यूके का बुनियादी ढांचा, तकनीक और प्रतिभा बेजोड़ है। हम इस ऐतिहासिक सहयोग के माध्यम से भारत-यूके के सांस्कृतिक और फिल्मांकन संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।"
यह दौरा भारत-यूके के बीच बढ़ते हुए सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग का प्रतीक है, जो दोनों देशों के लिए नई संभावनाएं और अवसर लेकर आ रहा है।