- Hindi News
- देश विदेश
- केयर स्टार्मर ने भारत के लिए यूके के सबसे बड़े व्यापार मिशन की उड़ान में किया स्वाग
केयर स्टार्मर ने भारत के लिए यूके के सबसे बड़े व्यापार मिशन की उड़ान में किया स्वाग
Digital Desk

यूके के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर ने मुंबई के लिए उड़ान भरते हुए ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट 9100 में कॉकपिट से यात्रियों का सरप्राइज स्वागत किया। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर स्टार्मर ने ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार मिशन का नेतृत्व किया, जिसमें लगभग 130 शीर्ष व्यवसायी और मंत्री शामिल हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी से व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी पर महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे
UK के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं, जहां वे ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। मुंबई के लिए उड़ान भरते हुए, ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट 9100 में उन्होंने कॉकपिट से ही एक अप्रत्याशित संदेश दिया, जिससे सभी यात्री बेहद उत्साहित हो गए।
करीब 130 शीर्ष यूके के सीईओ और वरिष्ठ सरकारी मंत्री इस व्यापार मिशन के साथ शामिल हैं। स्टार्मर ने इंटरकॉम के माध्यम से सभी यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा, “यह आपका प्रधानमंत्री है कॉकपिट में। फ्लाइट 9100 के माध्यम से मुंबई के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। यह भारत के लिए ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मिशन है। मैं इस नई मुक्त व्यापार समझौते के तहत सभी अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। सुरक्षित यात्रा करें और उड़ान का आनंद लें।"
केयर स्टार्मर बुधवार को मुंबई पहुंचे, जहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। इस यात्रा के दौरान, वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर मुंबई में सीईओ फोरम और छठे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेता भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के तहत व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-संपर्क के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे और उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवाचारकों के साथ मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे।