- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, LIC और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट
शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, LIC और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट
Digital Desk

लगातार चार दिनों तक बढ़त दर्ज करने के बाद शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी की रफ्तार बुधवार को थम गई। शुरुआती बढ़त के बाद दिनभर के कारोबार में दबाव बढ़ता गया और अंत में प्रमुख सूचकांकों ने नुकसान के साथ दिन का समापन किया। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के बीच बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 81,773.66 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 प्रतिशत फिसलकर 25,046.15 पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों ने नुकसान दर्ज किया। एलआईसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, दोनों में करीब 2 प्रतिशत तक की कमजोरी रही।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.73 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखी गई, जिससे बाजार की समग्र स्थिति कमजोर रही