- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर के डॉक्टर ने अपने ही भाई पर किया हमला, 10 लाख सुपारी का खुलासा
इंदौर के डॉक्टर ने अपने ही भाई पर किया हमला, 10 लाख सुपारी का खुलासा
Indore,M.P
.jpg)
खरगोन जिले के बड़वाह इलाके में एक डॉक्टर द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या की साजिश का मामला सामने आया है। इंदौर के तेजाजी नगर में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. दीपक शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने छोटे भाई संदीप शर्मा को मौत के घाट उतारने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने बुधवार को डॉ. दीपक शर्मा को बलवाड़ा थाना में आत्मसमर्पण करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में डॉ. दीपक शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने अपने छोटे भाई की हत्या के लिए पैसे का लेन-देन किया था। मामला एक पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, जिसमें पेरेंट्स द्वारा दी गई 19 बीघा पुश्तैनी जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद था। डॉक्टर को इस जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए थी। आरोप है कि जमीन के नामांतरण के बाद संदीप पर शक होने के कारण उसने हत्या की साजिश रची।
डॉ. दीपक शर्मा ने यह भी बताया कि हत्या की योजना बनाने के लिए उसने देवास के तनिष रंधावा से संपर्क किया, जो इलाज के लिए उसके पास आया था। इसके बाद 29 सितंबर को संदीप को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए खरगोन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी आरोपियों की तलाश शुरू की।
10 लाख की सुपारी और एडवांस भुगतान
पुलिस के मुताबिक, डॉ. दीपक ने सुपारी के तौर पर 25 हजार रुपए एडवांस भुगतान किया था। 29 सितंबर को आरोपियों ने एक काले रंग की थार गाड़ी किराए पर ली और संदीप का पीछा किया। गुजरातीपुरा मोड़ पर पीछे से जोरदार टक्कर मारने की योजना बनाई गई। हालांकि, संदीप ने किसी तरह अपनी जान बचाई और नाले से निकलकर पास के मक्के के खेत में छिप गया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम बनाई। इसमें खरगोन एसपी रविन्द्र वर्मा, एएसपी शकुंतला रुहल, एसडीओपी बड़वाह अर्चना रावत, थाना प्रभारी अनिल कुमार बामनिया, चौकी प्रभारी काटकुट अजय झा और साइबर सेल की टीम शामिल थी। संयुक्त कार्रवाई में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में चेतन पंवार, शुभम आर्य, राहुल वर्मा, आदित्य प्रधान, तनिष रंधावा और राहुल राठौड़ शामिल हैं। पुलिस अभी थार गाड़ी के असली मालिक विकास सिंह निवासी दतेंरा मुरैना की तलाश कर रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से थार गाड़ी, तलवार, चाकू और सुपारी का एडवांस 17 हजार रुपए नकद बरामद किया।
घटना की क्रोनोलॉजी
-
29 सितंबर की रात: संदीप शर्मा अपने घर लौट रहे थे। तभी आरोपी काले रंग की थार गाड़ी में उनके पीछे-पीछे पहुंचे और गुजरातीपुरा मोड़ पर जोरदार टक्कर मारी।
-
घायली होने के बाद: आरोपियों ने हथियार निकालकर संदीप को धमकाया, लेकिन संदीप किसी तरह पास के मक्के के खेत में छिपने में सफल रहे।
-
पुलिस की गिरफ्तारी: शुरुआती दबिशों में पुलिस को सफलता नहीं मिली, लेकिन ग्रामीणों की मदद से 1 अक्टूबर को चार आरोपियों को कुंडिया गांव से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
-
चेतन पंवार – पिता: शिवाजीराम पंवार, इंदौर
-
शुभम आर्य – पिता: गबरू आर्य, इंदौर
-
राहुल वर्मा – पिता: नरेंद्र वर्मा, इंदौर
-
आदित्य प्रधान – पिता: संजय प्रधान, इंदौर
-
तनिष रंधावा – देवास
-
राहुल राठौड़ – बलवाड़ा
पुलिस की बरामदगी
-
थार गाड़ी (कीमत लगभग 15 लाख रुपए)
-
तलवार और चाकू
-
17,000 रुपए नकद सुपारी का एडवांस
कानूनी कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
डॉ. दीपक शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ बड़वाह थाना में हत्या की साजिश और गंभीर अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी मामले की गहन जांच कर रही है। अदालत में आरोपियों को पेश कर जल्द सुनवाई की संभावना है।
एसपी रविन्द्र वर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं दिखाएगी और सभी आरोपी कानूनी दायरे में रहकर ही न्याय की प्रक्रिया का सामना करेंगे।