- Hindi News
- बालीवुड
- नवरात्रि और क्रिकेट ने बिगाड़ा रियलिटी शोज का खेल, बिग बॉस समेत सभी की टीआरपी में गिरावट
नवरात्रि और क्रिकेट ने बिगाड़ा रियलिटी शोज का खेल, बिग बॉस समेत सभी की टीआरपी में गिरावट
Bollywood
.jpg)
टीवी रियलिटी शोज के फैंस के लिए 39वां हफ्ता निराशाजनक साबित हुआ है। BARC इंडिया की 39वीं हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में बड़े-बड़े रियलिटी शोज की रेटिंग में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
सलमान खान का ‘बिग बॉस’, कलर्स टीवी का कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’, बच्चों का डांसिंग शो ‘सुपर डांसर’ – सभी की रेटिंग इस हफ्ते दर्शकों के उत्साह के बावजूद बहुत कम रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट की दो बड़ी वजहें हैं – देश में चल रहा नवरात्रि का त्योहार और एशिया कप के रोमांचक क्रिकेट मैच। त्योहारों के चलते दर्शक अपने पसंदीदा शोज को छोड़कर गरबा नाइट्स और पूजा-पाठ में व्यस्त रहे। वहीं क्रिकेट ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
‘बिग बॉस’ का हाई-वोल्टेज ड्रामा भी काम नहीं आया
वीकेंड का वार और हफ्ते भर का ड्रामा देखने को मिलने के बावजूद ‘बिग बॉस’ की टीआरपी सिर्फ 1.2 रही। मेकर्स के लिए यह चिंता का विषय है।
‘पति पत्नी और पंगा’ भी नहीं बचा सका शो की रेटिंग
अविका गौर की शादी के हाई-पॉइंट के बावजूद शो ने केवल 1.1 की टीआरपी हासिल की। उम्मीद थी कि नेशनल टीवी पर दिख रही शादी रेटिंग बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बच्चों के शो और KBC की हालत भी खराब
बच्चों के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ और ‘छोरियां चली गांव’ 0.7 की रेटिंग पर अटके रहे। अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी महज 0.6 की रेटिंग के साथ पीछे रहा।
सबसे निचले पायदान पर ‘राइज एंड फॉल’
एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और केवल 0.1 की रेटिंग दर्ज की।
विशेषज्ञों की राय और आगे का अनुमान
टीवी इंडस्ट्री की जानकार आरती सक्सेना के अनुसार, त्योहारों के सीजन में टीआरपी गिरना कोई नई बात नहीं है। नवरात्रि, दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में दर्शक घर से बाहर रहते हैं और टीवी शोज का खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसके अलावा एशिया कप और अन्य क्रिकेट सीरीज ने भी दर्शकों को शोज से दूर रखा। अगले हफ्ते यानी 40वें हफ्ते में ही यह देखना होगा कि क्या रियलिटी शोज टीआरपी की जंग में वापसी कर पाते हैं।
इस हफ्ते रियलिटी शोज की टीआरपी रेटिंग्स
-
बिग बॉस – 1.2
-
पति पत्नी और पंगा – 1.1
-
छोरियां चली गाँव – 0.7
-
सुपर डांसर – 0.7
-
कौन बनेगा करोड़पति – 0.6
-
राइज एंड फॉल – 0.1
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!