- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर “एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन
रीवा: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर “एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन
Rewa, MP
1.jpg)
विन्ध्य ग्रुप के तत्वावधान में “एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड 2025” का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्यालयों, शिक्षकों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. एच.पी. सिंह, डॉ. निमिषा मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार आहूजा, डॉ. अखिलेश पटेल, डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ. उमेश प्रताप सिंह, धीरेन्द्र भदौरिया, श्रीमती पद्मा सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री का संदेश
मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में बच्चों को बचपन से ही मानसिक रूप से मजबूत बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से मजबूत बच्चे किसी भी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते हैं और हार या असफलता के कारण अवसाद का शिकार नहीं होते।
उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि बच्चों को उनकी योग्यता और रुचि के अनुसार आगे बढ़ाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और बच्चों को नशे से बचाने के लिए अभियान चला रही है। इसी प्रकार, मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम को भी अब व्यापक अभियान के रूप में चलाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों और विशेषज्ञों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के हौसले और बढ़े।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!