- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिंगरौली: प्रेमिका की प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने थाने में किया...
सिंगरौली: प्रेमिका की प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने थाने में किया हंगामा
Singrauli, MP
.jpg)
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने के मुख्य द्वार पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि प्रेम कुमार की पुरानी प्रेमिका और उसके परिजन अक्सर उसे परेशान करते थे।
सुसाइड नोट में आरोप
सुसाइड नोट में मृतक ने लड़की और उसके परिवार पर लगातार परेशान करने और ₹5,00,000 की डिमांड का भी आरोप लगाया है। परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस का बयान
नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते ने कहा कि कोतवाली में हंगामा करने वालों के खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट्स
-
पुन्नू सिंह परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली: "कोतवाली में हंगामा करने वालों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी।"
-
मृतक के परिजन: "प्रेम कुमार की पुरानी प्रेमिका और उसके परिवार ने लगातार परेशान किया, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए।"
-
मृतक के परिजन: "₹5,00,000 की डिमांड और मानसिक प्रताड़ना से प्रेम कुमार ने आत्महत्या की।"
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!