- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- IPL 2025 ऑक्शन: 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत में होने की संभावना, रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर
IPL 2025 ऑक्शन: 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत में होने की संभावना, रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर
Sports
.jpg)
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत के किसी शहर में आयोजित होने की संभावना है।
इस बार ऑक्शन मिनी ऑक्शन होगा। पिछले दो सालों में नीलामी दुबई और जेद्दा में आयोजित की गई थी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर निर्धारित की गई है। रिटेंशन लिस्ट में फ्रेंचाइजी को यह स्पष्ट करना होता है कि अपने स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी उन्हें रिटेन करना है और किनको ऑक्शन के लिए रिलीज किया जा रहा है। अभी तक BCCI ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
रिटेंशन नियम और पर्स लिमिट
हर टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इनमें से अधिकतम 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं।
टीमों के पास ऑक्शन के लिए 120 करोड़ रुपए का पर्स होता है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार पर्स में कटौती होती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई टीम 1 इंटरनेशनल खिलाड़ी को रिटेन करती है तो पर्स से 18 करोड़ रुपए घटते हैं। दूसरे खिलाड़ी पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़ और पांचवें पर 14 करोड़ रुपए की कटौती होती है। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर पर्स से केवल 4 करोड़ रुपए कम होंगे।
कौन-कौन से खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आखिरी दो पोजिशन पर रही थीं। इसलिए माना जा रहा है कि ये टीमें सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। राजस्थान की टीम कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स भी कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती है।
अन्य टीमों के खिलाड़ी जैसे दिल्ली के टी नटराजन और मिचेल स्टार्क, लखनऊ के आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर, नई टीम की तलाश कर सकते हैं। इसके अलावा पिछले ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) को भी कोलकाता फ्रेंचाइजी से रिलीज किया जा सकता है।
पिछले साल IPL में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम किया था। इस साल ऑक्शन के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन-कौन से बड़े नाम नई टीमों में शामिल होंगे और किस टीम का स्क्वॉड सबसे मजबूत होगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!