- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन में 3.40 लाख के गहनों की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग
खरगोन में 3.40 लाख के गहनों की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग
Khargone, MP
.jpg)
खरगोन जिले की खलटांका पुलिस चौकी ने सिंगाचोरी गांव में हुई 3.40 लाख रुपए की गहनों की चोरी का खुलासा कर दिया है।
इस मामले में फरियादी का नाबालिग ममेरा भाई ही मुख्य आरोपी निकला। उसने घर में रखी पेटी से गहने चुराकर उन्हें बेच दिया। पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से सभी गहने बरामद कर लिए हैं।
शादी के लिए रखे गहने थे गायब
सिंगाचोरी निवासी राहुल ने 27 सितंबर को खलटांका चौकी पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च 2025 में होने वाले पारिवारिक कार्यक्रम के लिए उसकी मां ने सोने के गहने घर की पेटी में रखे थे। 21 सितंबर को पेटी खोली गई तो गहने गायब पाए गए।
पूछताछ में नाबालिग पर शक हुआ
मामला दर्ज होने के बाद बलकवाड़ा टीआई रितेश यादव और चौकी प्रभारी अजय दुबे की टीम ने जांच शुरू की। परिवार से पूछताछ के दौरान पुलिस को राहुल के ममेरा भाई पर शक हुआ। उसे अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी करने और गहने बेचकर पैसे खर्च करने की बात स्वीकार कर ली।
चोरी के गहने खरीदने वाले 6 आरोपी भी गिरफ्तार
नाबालिग से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें धार जिले के खलघाट निवासी सोमनाथ जोशी, दीपेश अग्रवाल, ऋषि पाटीदार, लुन्हेरा खुर्द के ललित सोलंकी और सिंगाचोरी के अर्जुन सोलंकी शामिल हैं। सभी के पास से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!