- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, SP से की शिकायत
मंडला में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, SP से की शिकायत
Mandla, MP
2.jpg)
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय पुष्पेंद्र पंद्राम की 9 अगस्त को हुई मौत ने परिजनों को झकझोर दिया है।
परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने गुरुवार को एसपी मंडला को शिकायती आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के पिता पंसारी लाल ने बताया कि 8 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वे अपने ससुराल गए थे। अगले दिन घर लौटने पर उन्हें पुष्पेंद्र का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
पिता का आरोप है कि घटना से एक रात पहले पुष्पेंद्र अपने पड़ोसी संदीप, गोपाल, गुलाब सिंह और आजेश के साथ शराब पी रहा था। पुरानी रंजिश के चलते, इन लोगों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची।
परिवार ने कहा कि सूचना मिलने के बावजूद पुलिस महज 15 मिनट में लौट गई, और जांच ठीक से नहीं की गई। उनका आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोग मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवकुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर पड़ोसियों के बयान दर्ज किए गए थे और शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया, जिसमें मौत का कारण फांसी बताया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार की किसी भी शंका को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और मामले की गहन जांच की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!