- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना में स्कूल बस हादसा: तेज रफ्तार के कारण बस पलटी, 6 छात्र घायल, चालक फरार
पन्ना में स्कूल बस हादसा: तेज रफ्तार के कारण बस पलटी, 6 छात्र घायल, चालक फरार
Panna, MP

पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच एक मिनी स्कूल बस पलटने की घटना सामने आई।
रामनगर के पास पलटी हुई इस बस में लगभग 30 छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस में मौजूद शिक्षक अशोक अहिरवार ने बताया कि बस लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और हादसा जेड आकार के टर्निंग पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद चालक इंद्रपाल मौके से फरार हो गया, जबकि शिक्षक और कुछ छात्र बस में फंसे रहे।
घायलों में पारस साहू (10 वर्ष, बंधिकाला), पवन ढीमर (12 वर्ष, बर्बसपुरा), महेंद्र साहू (7 वर्ष, बंधिकाला), अमित वंशकार (13 वर्ष, बर्बसपुरा), आयुषी अहिरवार (11 वर्ष, बर्बसपुरा), अमित रजक (7 वर्ष, बर्बसपुरा) और शिक्षक अशोक अहिरवार (31 वर्ष, झरकुआ) शामिल हैं। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि बस तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हुई और पलट गई। उन्होंने कहा कि चालक के खिलाफ अब मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव टीम की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
अभिभावकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। स्कूल प्रशासन और पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!