- Hindi News
- बालीवुड
- नोरा फतेही एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोती दिखीं: किसी करीबी के निधन का इशारा, फैन को बॉडीगार्ड ने दूर धक...
नोरा फतेही एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोती दिखीं: किसी करीबी के निधन का इशारा, फैन को बॉडीगार्ड ने दूर धकेला
Bollywod
.jpg)
बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद भावुक हालात में नजर आईं। पूरे काले कपड़ों में लिपटीं नोरा की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। उन्होंने बार-बार अपने आंसू पोंछे और चुपचाप एयरपोर्ट के भीतर चली गईं।
इस दौरान जब एक फैन उन्हें पास से देखने और फोटो लेने की कोशिश करने लगा, तो उनके बॉडीगार्ड ने उसे जोर से धक्का देकर पीछे हटा दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट से अनहोनी का संकेत
इस वीडियो के कुछ देर पहले ही नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा –
“इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिउन।”
यह वाक्य इस्लाम धर्म में किसी के निधन के बाद पढ़ा जाता है। हालांकि, नोरा ने किसी व्यक्ति का नाम या विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन इस पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया।
टीम में दिखी हड़बड़ाहट
एयरपोर्ट पर नोरा की टीम भी तनावग्रस्त और हड़बड़ाई हुई नजर आई। पूरी टीम नोरा को जल्दी से गेट के अंदर ले जाने की कोशिश में लगी रही। इस दौरान जब एक प्रशंसक ने सेल्फी लेने की कोशिश की, तो सुरक्षा को देखते हुए उनके बॉडीगार्ड ने कड़ा रिएक्शन दिया।
कहीं किसी निजी नुकसान की ओर इशारा तो नहीं?
नोरा की भावुक स्थिति और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिलते हैं कि वह किसी निजी क्षति से गुजर रही हैं। माना जा रहा है कि वह किसी करीबी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हुई हैं। हालांकि, इस संबंध में उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।
वर्कफ्रंट पर व्यस्त, लेकिन निजी जीवन में दुख?
फिल्मी करियर की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही तमिल फिल्म ‘कंचना 4’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह कन्नड़ फिल्म ‘KD – द डेविल’ के जरिए कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करेंगी। उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी देखा गया था।