- Hindi News
- बिजनेस
- हफ्ते की शुरुआत में फिसला बाजार: सेंसेक्स 70 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट; टाटा स्टील, टाइटन जै...
हफ्ते की शुरुआत में फिसला बाजार: सेंसेक्स 70 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट; टाटा स्टील, टाइटन जैसे दिग्गज शेयर टूटे
Business news

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स आज सोमवार को 95.37 अंक की गिरावट के साथ 83,337.52 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 49.35 अंक टूटकर 25,411.65 अंक पर पहुंच गया।
सुबह के कारोबार में टाटा स्टील, बीईएल, टाइटन, एसबीआई और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
बता दें कि बीते हफ्ते भी बाजार में कमजोरी रही थी। सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 626.01 अंक टूटा था, वहीं निफ्टी में 176.8 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
इस हफ्ते की चाल अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर टिकी
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, इस सप्ताह बाजार की दिशा काफी हद तक भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावनाओं पर निर्भर करेगी। अगर यह डील तय होती है तो बाजार में तेज़ी देखने को मिल सकती है। इसका सबसे बड़ा असर आईटी, फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ेगा, जो ट्रेड से जुड़े और संवेदनशील क्षेत्र माने जाते हैं।