- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा में गूंजे नारे, नाराज हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे: कहा- चुप बैठो, जोश चुनाव...
‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा में गूंजे नारे, नाराज हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे: कहा- चुप बैठो, जोश चुनाव में दिखाना
Raipur, CG
.jpg)
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा के दौरान उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब NSUI कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेता नाराज हो गए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंच से नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा, "चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना।" नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी मंच से कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी।
कार्यकर्ताओं के जोश ने बाधित किया भाषण
सभा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपना संबोधन दे रहे थे, उसी समय उत्साहित NSUI कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करने लगे। महंत ने मंच से उन्हें डांटते हुए शांत रहने को कहा। इसी तरह खरगे के संबोधन के दौरान भी नारेबाजी से व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे वह असंतुष्ट नजर आए। सभा में मौजूद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया, वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्वयं कार्यकर्ताओं के पास जाकर उन्हें समझाते दिखे।
सभा में दिखी आंतरिक गुटबाजी की झलक
कांग्रेस की यह जनसभा जहां कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, वहीं मंच पर आंतरिक खींचतान भी उजागर होती नजर आई। खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के मंच पर पहुंचते ही विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बीच माइक को लेकर खींचतान देखने को मिली। विकास उपाध्याय स्वागत में नारे लगा रहे थे, तभी देवेंद्र यादव मंच पर पहुंचे और एक माइक छीनकर खुद भी नारेबाजी करने लगे। बाद में उन्होंने माइक वापस लौटाया।
संविधान, किसान और युवा को लेकर कांग्रेस का संदेश
सभा में कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब तक अधूरा है, और युवाओं को रोजगार देने की बात केवल जुमला बनकर रह गई है। सचिन पायलट ने अपने भाषण में युवाओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए अनुशासन की अहमियत भी समझाई।