- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं दो बहनों ने खाया जहर: बड़ी बहन की मौत, नाबालिग बहन की हालत गंभीर
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं दो बहनों ने खाया जहर: बड़ी बहन की मौत, नाबालिग बहन की हालत गंभीर
Seoni, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बरघाट थाना क्षेत्र के अंखिवाड़ा गांव में रहने वाली दो बहनों ने ऑनलाइन ठगी के चलते मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया।
इस दर्दनाक घटना में बड़ी बहन चितेश्वरी पारधी की मौत हो गई, जबकि उसकी नाबालिग बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
लॉटरी के नाम पर ठगे 45 हजार रुपये, फिर शुरू हुई धमकी
परिजनों के अनुसार, ठगों ने बहनों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। बहनों ने विश्वास में आकर बरघाट स्थित कियोस्क सेंटर के माध्यम से दो अलग-अलग किश्तों में करीब 45 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब लंबे समय तक न तो कोई लॉटरी की रकम मिली, उल्टे ठगों ने धमकियां और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी, तब बहनों पर तनाव और डर का साया गहराने लगा।
परेशानी छिपाने के लिए उठाया आत्मघाती कदम
परिजनों को शर्मिंदगी और डर के कारण दोनों बहनों ने अपने ऊपर गुजरे धोखे को साझा नहीं किया। मानसिक रूप से टूट चुकी दोनों ने रविवार को जहर खा लिया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चितेश्वरी की मौत हो गई, जबकि नाबालिग बहन को नागपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, ठगों की तलाश जारी
बरघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑनलाइन ठगी के पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है। कियोस्क ऑपरेटरों से भी पूछताछ की जा रही है, जिनके माध्यम से रकम भेजी गई थी। पुलिस ने चितेश्वरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।