- Hindi News
- बालीवुड
- एमराल्ड वेलवेट कोट में नजर आए पंकज त्रिपाठी, रणवीर सिंह बोले – "हम सुधर गए, आप बिगड़ गए?"
एमराल्ड वेलवेट कोट में नजर आए पंकज त्रिपाठी, रणवीर सिंह बोले – "हम सुधर गए, आप बिगड़ गए?"
digital desk

पंकज त्रिपाठी ने अपनी नई और बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एमराल्ड ग्रीन वेलवेट कोट और रेड धोती पैंट्स में उनका लुक वायरल हो गया, जिस पर रणवीर सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी
बॉलीवुड में अपनी सादगी और संजीदा अभिनय के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ‘मेट्रो इन डिनो’ अभिनेता ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे गहरे हरे रंग का एमराल्ड वेलवेट कोट और कढ़ाईदार रेड धोती स्टाइल पैंट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"एक नई शुरुआत। This is the beginning of something interesting. How’s the vibe?"
पोस्ट को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं।
इस लुक को देख सोशल मीडिया पर लोग चकित रह गए, कुछ ने तो यह तक पूछ लिया, "ये AI है या सच में पंकज भैया हैं?" वहीं कई यूजर्स ने उनके 'मिर्ज़ापुर' वाले किरदार कलीन भैया से तुलना कर दी। एक यूजर ने लिखा, "कलीन भैया ने मिर्जापुर की कलीन को पहन लिया क्या?" तो वहीं दूसरे ने लिखा, "ये आदमी दिन-ब-दिन और जवान होता जा रहा है।"
इस लुक पर बॉलीवुड के फैशन आइकॉन रणवीर सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए और मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया,
"अरे! ये क्या, गुरुजी?! हम सुधर गए, और आप बिगड़ गए?"
🎭 वर्क फ्रंट पर पंकज त्रिपाठी:
49 वर्षीय अभिनेता हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'Metro In Dino' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, अली फज़ल और सारा अली ख़ान जैसे कलाकार शामिल थे। अब वे जल्द ही वरुण वी शर्मा की फिल्म 'परिवारिक मनोरंजन' में अदिति राव हैदरी के साथ नजर आने वाले हैं।