कौशल भारत की नींव रख रहा है नया बिहार: पीएम मोदी का युवा संवाद में विपक्ष पर निशाना, विकास पर ज़ोर

digital desk

On

विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के दौरान पीएम मोदी ने ITI टॉपर्स को सम्मानित किया और 62,000 करोड़ से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाएं शुरू कीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 4 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में कौशल दीक्षांत समारोह 2025 में देशभर के आईटीआई टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह समारोह दर्शाता है कि आज का भारत कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब तक श्रम को सम्मान और कुशल युवाओं को सामाजिक प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी, तब तक आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा रहेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह से जुड़े। इस मौके पर पीएम मोदी ने बिहार के पूर्ववर्ती RJD शासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 25 साल पहले राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह जर्जर थी, जिससे बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में स्कूल न के बराबर खुलते थे और नौकरियों की भर्ती भी नहीं होती थी।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की व्यवस्था को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि राज्य में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जो उद्योग-आधारित पाठ्यक्रमों के ज़रिये वैश्विक स्तर पर कुशल कार्यबल तैयार करेगा।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग "जननायक" की उपाधि को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान जनता ने स्वयं दिया है, न कि सोशल मीडिया ट्रोल्स ने।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सेतु योजना का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपए की लागत से 1,000 आईटीआई संस्थानों को हब एंड स्पोक मॉडल में उन्नत किया जाएगा। इसमें 200 संस्थान मुख्य केंद्र (हब) होंगे और 800 सहयोगी संस्थान (स्पोक) के रूप में कार्य करेंगे।

बिहार को विशेष रूप से लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं में संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं। इनमें छात्रों को मासिक भत्ता, निशुल्क कौशल प्रशिक्षण और ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण जैसे लाभ मिलेंगे।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि बिहार सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य में रोजगार पाने वालों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, ताकि युवाओं को अपने राज्य में ही बेहतर अवसर मिल सकें।

Edited By: BHOOMI SHARMA

खबरें और भी हैं

सिवनी: स्टेरिंग लॉक होने से एम्बुलेंस पलटी, गाड़ी में कोई मरीज नहीं

टाप न्यूज

सिवनी: स्टेरिंग लॉक होने से एम्बुलेंस पलटी, गाड़ी में कोई मरीज नहीं

जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर दोपहर लगभग 3:30 बजे एक एम्बुलेंस पलट गई। गनीमत रही...
मध्य प्रदेश 
सिवनी: स्टेरिंग लॉक होने से एम्बुलेंस पलटी, गाड़ी में कोई मरीज नहीं

धमतरी: बुलेट ट्रेलर से टकराई, STF जवान सहित 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दशहरा छुट्टी के बीच एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शनिवार शाम तेज रफ्तार बुलेट सड़क...
छत्तीसगढ़ 
धमतरी: बुलेट ट्रेलर से टकराई, STF जवान सहित 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

सागर: विसर्जन जुलूस में हंगामा, मां दुर्गा प्रतिमा पर भी लगा पत्थर

मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी में गुरुवार रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा बवाल हो गया। कुछ युवकों...
मध्य प्रदेश 
सागर: विसर्जन जुलूस में हंगामा, मां दुर्गा प्रतिमा पर भी लगा पत्थर

बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 बड़े सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब की भी मांग

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पटना पहुंचे चुनाव आयोग से कांग्रेस ने पांच अहम सवाल पूछे हैं।...
चुनाव 
बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 बड़े सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब की भी मांग

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software