- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 81,207 पर बंद, निफ्टी भी 24,894 पर मजबूत
सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 81,207 पर बंद, निफ्टी भी 24,894 पर मजबूत
Business

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 81,207 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 57 अंक चढ़कर 24,894 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी और 15 में गिरावट रही। दिन के दौरान सेंसेक्स ने अपने निचले स्तर से करीब 600 अंकों की रिकवरी दर्ज की, वहीं निफ्टी ने 150 अंकों की तेजी दिखाई। सुबह कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 50 अंक नीचे खुले थे।
NSE के मेटल सेक्टर में लगभग 2% और PSU बैंक सेक्टर में 1% की मजबूती रही। प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी खरीदारी देखी गई। इसके विपरीत ऑटो और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही।
ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.85% उछलकर 45,769 पर बंद हुआ, वहीं कोरिया का कोस्पी 2.70% बढ़कर 3,549.21 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.54% गिरकर 27,140 पर बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52% बढ़कर 3,882.78 पर बंद हुआ।
अमेरिका के बाजारों में 2 अक्टूबर को डाउ जोन्स 0.17% बढ़कर 46,519.72 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.39% और S&P 500 में 0.062% की तेजी रही।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!