- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन: शिप्रा नदी में बहे 6 श्रद्धालु, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
उज्जैन: शिप्रा नदी में बहे 6 श्रद्धालु, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
Ujjain,M.P
.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया और रामघाट पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश से महाकाल दर्शन के लिए आए छह श्रद्धालु स्नान करते समय तेज बहाव में बह गए।
घटना के समय घाट पर मौजूद एसडीआरएफ, होमगार्ड और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि सभी की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालुओं को नदी की गहराई और तेज धारा का अंदाजा नहीं था। चार श्रद्धालुओं को आरती स्थल के पास से जबकि दो अन्य को करीब 100 मीटर दूर रामघाट चौकी के सामने से निकाला गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों को बहते हुए और रेस्क्यू टीम को उन्हें बचाते हुए देखा जा सकता है।
प्रशासन की अपील
लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे रामघाट और अन्य घाटों पर स्नान न करें। इस समय नदी का प्रवाह बेहद तेज है और थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा कर सकती है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें चौकसी में तैनात हैं और घाटों पर निगरानी रखी जा रही है।