- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: गन प्वाइंट पर 86 किलो चांदी की लूट, कारोबारी को बेहोश कर हाथ-पैर बांधे
रायपुर: गन प्वाइंट पर 86 किलो चांदी की लूट, कारोबारी को बेहोश कर हाथ-पैर बांधे
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह सराफा कारोबारियों में सनसनी फैला देने वाली वारदात हुई। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी लूटने वाले बदमाश कारोबारी के फ्लैट में गन लेकर घुसे और उसे बंधक बना लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फ्लैट से 86 किलो चांदी के जेवर और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश आगरा निवासी राहुल गोयल रायपुर में किराए के फ्लैट में रहकर सराफा कारोबार करते हैं। शनिवार तड़के 4 बजे के करीब दो नकाबपोश बदमाश राजधानी पैलेस स्थित उनके फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने गन तान दी और कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उनके हाथ-पैर बांध दिए और घर में रखे जेवर समेट लिए।
सुबह होश आने पर खुला राज
करीब 7 घंटे बाद सुबह 11 बजे राहुल गोयल को होश आया। उन्होंने खुद को रस्सियों से छुड़ाने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की।
सर्राफा कारोबारियों में दहशत
सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि यह घटना सराफा व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कारोबारी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाना और इस तरह की बड़ी लूट से व्यापारी वर्ग दहशत में है।
पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि कारोबारी के हाथ-पैर बंधे हुए मिले। फ्लैट से करीब 86 किलो चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।