- Hindi News
- बालीवुड
- कांतारा चैप्टर 1 को राष्ट्रपति भवन में मिला विशेष सम्मान, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने मचाई धूम
कांतारा चैप्टर 1 को राष्ट्रपति भवन में मिला विशेष सम्मान, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने मचाई धूम
Bollywood
.jpg)
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने न केवल देश-विदेश में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है, बल्कि अब इसे राष्ट्रपति भवन में भी प्रदर्शित करके एक खास सम्मान मिला है।
इस स्क्रीनिंग का उद्देश्य भारत की समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना बताया जा रहा है।
फिल्म के प्रोड्यूसर और फीमेल लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत भी इस मौके पर मौजूद रहीं। फिल्म की कहानी और निर्देशन को हर तरफ से सराहा जा रहा है। पहले पार्ट ने ही राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल किए थे और ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता उनके प्यार, सपोर्ट और भगवान की कृपा के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि अब फिल्म 5000 से अधिक स्क्रीन्स पर हाउसफुल शो कर रही है।
फिल्म ने पहले चार दिनों में 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यदि वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रहा, तो फिल्म अगले वीकेंड तक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
कांतारा की सफलता न केवल कमाई के मामले में, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा की पहचान को भी मजबूत कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!