- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट हादसा, 2 युवकों की मौत, 11 लोग झुलसे
जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट हादसा, 2 युवकों की मौत, 11 लोग झुलसे
Jabalpur,M.P
1.jpg)
जबलपुर के भीटा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। विसर्जन के लिए जा रहे ट्रक के ऊपर झूलते 11 केवी बिजली के तार से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार रात करीब 9 बजे घटी।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया।
मृतकों और घायलों की जानकारी
मृतकों में चिंटू विश्वकर्मा (24) और अखिलेश पटेल (27) शामिल हैं। वहीं घायलों में हक्कू पटेल, तारा पटेल (16), बल्लू विश्वकर्मा (50), नितिन पटेल (24), मोहित पटेल (26) और कपिल पटेल (28) शामिल हैं।
घटना का विवरण
टेमर भीटा से विसर्जन के लिए जा रहे ट्रक में लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए जा रहे थे। ट्रक के ऊपर बैठे चिंटू और अखिलेश अचानक झूलते बिजली के तारों की चपेट में आ गए और नीचे गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन और नेताओं की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही कैंट विधायक अशोक रोहाणी और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं और गंभीर मामलों का इलाज तुरंत शुरू किया गया है।
स्थानीय पार्षद कृष्णा दास चौधरी ने कहा कि मूर्ति की ऊंचाई अधिक थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क किनारे झूलते बिजली के तारों की अनदेखी भी इस हादसे की बड़ी वजह रही।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!