- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कवर्धा हादसा: बोलेरो और ट्रक की भयानक टक्कर, 5 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
कवर्धा हादसा: बोलेरो और ट्रक की भयानक टक्कर, 5 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
Kawardha, CG

नेशनल हाईवे 30 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अकालघरिया मोड़ के पास हुई, जब बालाघाट से बिलासपुर जा रही बोलेरो में सवार पर्यटकों को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार लोग कोलकाता के रहने वाले थे और बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क की यात्रा करके घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो चकनाचूर हो गई और सवार लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर खून के धब्बे फैल गए।
हादसे में तीन महिला शिक्षिका, एक नाबालिग लड़की और बोलेरो का ड्राइवर तुरंत मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य लड़की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हो गई। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर ट्रक के रॉन्ग साइड से आने के कारण हुआ। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
चिल्फी पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों का इलाज जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!