- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील
छिंदवाड़ा में प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील
आशीष सिंह ठाकुर
.jpg)
छिंदवाड़ा में किडनी संक्रमण से बच्चों की मौत के मामले के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई और डॉक्टर प्रवीण सोनी के छिंदवाड़ा स्थित “न्यू अपना फार्मा” स्टोर को सील कर दिया गया। इसके अलावा, कुछ अन्य स्टोर भी जांच के तहत बंद किए गए हैं।
प्रशासन ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोरों के रिकॉर्ड की जांच और संदिग्ध दवाइयों की सैंपलिंग जारी है, ताकि दोषियों की पहचान और भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रभावित 14 बच्चों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इन बच्चों में परासिया क्षेत्र के 11, चौरई क्षेत्र का एक और छिंदवाड़ा के दो बच्चे शामिल हैं।
वर्तमान में आठ बच्चे नागपुर के अस्पताल में, एक बच्चा एम्स में और तीन बच्चे निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं। प्रशासन ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो बच्चों की देखभाल और उपचार में लगातार सहयोग कर रही हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्ध दवाइयों के वितरण को रोकने के उद्देश्य से की गई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!