- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज: पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी, बोले- सरकार है या सर...
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज: पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी, बोले- सरकार है या सर्कस
Chhindwara, MP
1.jpg)
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में बच्चों की मौत का मामला अब गहराता जा रहा है। बीते 33 दिनों में जिले में 14 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 11 मौतें केवल परासिया विधानसभा क्षेत्र की हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों का कारण किडनी फेल होना बताया है, जबकि संदेह एक ही कफ सिरप पर जताया जा रहा है। इस घटना ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल मचा दी है।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही पीड़ित परिवारों से मिलने परासिया पहुंचे। पटवारी सुबह ही अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत WCL परिसर में परिवारों से मिले और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य मंत्री, कमिश्नर और ड्रग कंट्रोलर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बच्चों की मौत की कालिक जो सरकार के चेहरे पर लगी है, उसे पोंछने मुख्यमंत्री आ रहे हैं। सरकार है या सर्कस?”
पटवारी मुलाकात के बाद कांग्रेस द्वारा आयोजित अनशन कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उनके साथ जिले के सभी कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया और सीधे परासिया आने का फैसला लिया। वे दोपहर करीब 2 बजे हेलिपैड पर पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ भाजपा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस संवेदनशील मामले को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
पृष्ठभूमि:
इस मामले में पहले ही परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की श्रेशन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। बावजूद इसके लगातार हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की भूमिका और सरकारी निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!