- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश: वकील ने फेंका जूता, लगाया नारा
सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश: वकील ने फेंका जूता, लगाया नारा
Digital Desk
1.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने सीजेआई बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की।
कोर्ट रूम में जूता फेंकने और ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे’ का नारा लगाने की यह घटना उस समय हुई जब सीजेआई गवई किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे।
सुरक्षाकर्मियों ने फौरन आरोपी वकील राकेश किशोर कुमार को पकड़ लिया। घटना के बाद CJI ने कोर्ट में मौजूद वकीलों से कहा कि वे अपनी दलीलें जारी रखें और इस घटना से परेशान न हों। CJI ने स्पष्ट किया कि उन्हें इन घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश किशोर 2011 से सुप्रीम कोर्ट बार में रजिस्टर्ड हैं। माना जा रहा है कि वह मध्य प्रदेश के खजुराहो के जवारी (वामन) मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फीट ऊंची खंडित मूर्ति की बहाली को लेकर कोर्ट की टिप्पणी से नाराज थे।
16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग की गई थी। CJI ने कहा था कि प्रतिमा जिस स्थिति में है, वही रहेगी और श्रद्धालु पूजा के लिए अन्य मंदिर जा सकते हैं।
इस विवाद पर CJI ने पहले भी सफाई दी थी कि उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखायी गई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर फैलाए जा रहे बयान की आलोचना की।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!