- Hindi News
- बालीवुड
- सनी ने उठाया भाई को कंधे पर, बचाई बॉबी देओल की जान और करियर
सनी ने उठाया भाई को कंधे पर, बचाई बॉबी देओल की जान और करियर
Bollywood
.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में अपने बड़े भाई सनी देओल के लिए गहरा प्यार और सम्मान व्यक्त किया।
बॉबी ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर की शुरुआत में हुई गंभीर चोट को सनी ने रातोंरात लंदन अस्पताल तक पहुंचाकर बचाया।
बॉबी ने कहा कि अपनी पहली फिल्म ‘बरसात’ (1995) की शूटिंग के दौरान उन्हें घोड़े की दुर्घटना में पैर में गंभीर चोट लगी थी। गिरने के बाद उनका पैर पूरी तरह मुड़ गया और खड़े होना भी मुश्किल था। तभी सनी ने उन्हें कंधे पर उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया और बाद में रातोंरात एयरलिफ्ट करके लंदन सिटी अस्पताल में सर्जरी करवाई। डॉक्टरों ने स्थानीय अस्पताल में पैर बचाने की संभावना नकार दी थी।
बॉबी ने बताया कि अब भी उनके पैर में रॉड और स्क्रू लगे हैं, जिससे कभी-कभी दर्द होता है। लेकिन समय पर सर्जरी और भाई के सहयोग की वजह से वह आज चल सकते हैं, दौड़ सकते हैं और एक्शन सीन कर सकते हैं। बॉबी ने कहा, “यह सब मेरे भाई की वजह से है, मुझे और क्या चाहिए?”
सनी और बॉबी की यह बहन-भाई की कहानी बॉलीवुड में भाईचारे और परिवार की अहमियत का उदाहरण बन गई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!