- Hindi News
- बालीवुड
- 'रेड 2' के दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट, 'हिट 3' और 'रेट्रो' भी पिछड़े
'रेड 2' के दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट, 'हिट 3' और 'रेट्रो' भी पिछड़े
Bollywod
.jpg)
1 मई को रिलीज़ हुई बहुप्रतीक्षित फिल्में—अजय देवगन की 'रेड 2', नानी की 'हिट 3' और सुर्या की 'रेट्रो'—दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाईं। जहां 'रेड 2' के कलेक्शन में 38% की गिरावट दर्ज की गई, वहीं बाकी दोनों साउथ फिल्मों का भी ग्राफ नीचे की ओर खिसकता नजर आया।
'रेड 2': मजबूत शुरुआत, लेकिन गिरा कलेक्शन
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' ने पहले दिन शानदार 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन इसका आंकड़ा घटकर 11.15 करोड़ रह गया। इस प्रकार फिल्म ने दो दिनों में कुल 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
'हिट 3': पहले दिन दमदार, दूसरे दिन धीमा
नानी की एक्शन-थ्रिलर 'हिट द थर्ड केस' ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई कर सबको चौंकाया था, लेकिन दूसरे दिन यह फिल्म मात्र 10 करोड़ ही जुटा सकी। इस तरह दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31 करोड़ पर पहुंचा।
'रेट्रो': सुर्या की फिल्म की रफ्तार भी धीमी
साउथ सुपरस्टार सुर्या की 'रेट्रो' ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा छुआ था। लेकिन दूसरे दिन महज 7.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 26.75 करोड़ की कमाई की है।
अन्य रिलीज़ भी सुर्खियों में
इन्हीं के साथ 1 मई को संजय दत्त की 'द भूतनी' और हॉलीवुड की 'थंडरबोल्ट्स' भी रिलीज़ हुई हैं, जिनकी शुरुआती प्रतिक्रिया और कलेक्शन रिपोर्ट्स आना बाकी है।