- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवपुरी में रफ्तार ने ली चार जानें: दो मासूमों समेत बाइक सवार परिवार की दर्दनाक मौत
शिवपुरी में रफ्तार ने ली चार जानें: दो मासूमों समेत बाइक सवार परिवार की दर्दनाक मौत
Shivpuri

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर इंसानी जिंदगियों पर भारी पड़ा। रन्नौद थाना क्षेत्र में माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चियाँ भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने से आ रही बाइक को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार 57 वर्षीय किशनलाल, 27 वर्षीय बंटी, 4 साल की पुनम और 3 साल की सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार सवार लोग अपनी गाड़ी घटनास्थल पर छोड़कर पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उन्हें बदरवास अस्पताल भेजा गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।
यह घटना न सिर्फ रफ्तार की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि कब तक सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग मासूम जिंदगियों को निगलती रहेगी?