- Hindi News
- बिजनेस
- दुनिया की 9 सबसे ताकतवर करेंसी, जिनके आगे डॉलर भी कमजोर
दुनिया की 9 सबसे ताकतवर करेंसी, जिनके आगे डॉलर भी कमजोर
Business News
.jpg)
अमेरिकी डॉलर भले ही अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली करेंसी हो, लेकिन वैल्यू के मामले में कई करेंसी इससे कहीं आगे हैं। इनमें से कुछ को खरीदने के लिए 3 डॉलर से भी ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।
1. कुवैती दीनार (KWD) – दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, 1 KWD = 3.27 USD। टैक्स-फ्री इकोनॉमी और विशाल ऑयल रिजर्व इसकी मजबूती का आधार हैं।
2. बहरीनी दीनार (BHD) – तेल संपदा और राजनीतिक स्थिरता के चलते 1 BHD = 2.65 USD।
3. ओमानी रियाल (OMR) – गैस और तेल निर्यात से मजबूत, 1 OMR = 2.60 USD।
4. जॉर्डनियन दीनार (JOD) – अमेरिकी डॉलर से जुड़ाव के कारण स्थिर, 1 JOD = 1.41 USD।
5. ब्रिटिश पाउंड (GBP) – दुनिया की सबसे पुरानी करेंसी में से एक, 1 GBP = 1.35 USD।
6. जिब्राल्टर पाउंड (GIP) – ब्रिटिश पाउंड से जुड़ी वैल्यू, 1 GIP = 1.34 USD।
7. केमैन आइलैंड्स डॉलर (KYD) – ऑफशोर वित्तीय केंद्र के रूप में प्रसिद्ध, 1 KYD = 1.20 USD।
8. स्विस फ्रैंक (CHF) – राजनीतिक स्थिरता और कम महंगाई दर से मजबूत, 1 CHF = 1.24 USD।
9. यूरो (EUR) – यूरोज़ोन की आधिकारिक करेंसी, 1 EUR = 1.17 USD।