- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- समस्तीपुर: BPSC टीचर-पति की विवादित मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
समस्तीपुर: BPSC टीचर-पति की विवादित मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Samastipur, MP

समस्तीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार को एक विवादित घटना हुई, जिसमें एक BPSC शिक्षिका किरण कुमारी और उनके पति, रेलवे लोको पायलट भूषण कुमार, के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
भूषण कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है, इसी वजह से वह पिछले एक साल से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर टीचर बनाया, लेकिन नौकरी मिलने के बाद उसका व्यवहार बदल गया।
वहीं किरण कुमारी ने पति पर जमीन के लिए शादी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वह नौकरी करके अपनी बेटी को पालना चाहती हैं और पति घर जमाई बनकर रहना चाहते थे।
दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। बुधवार को काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे, जहां मौजूद लोगों के बीच कहासुनी के बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। पति के अनुसार, कोर्ट के बाद अस्पताल में भी पत्नी, ससुर और साले ने उनके साथ मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
भूषण कुमार ने ACS एस सिद्धार्थ से पत्नी को निलंबित करने की मांग की है, जबकि किरण कुमारी ने कहा कि वह अपने आत्मसम्मान और बेटी के भविष्य के लिए अपने निर्णय पर कायम हैं।