- Hindi News
- बिजनेस
- एयर इंडिया 1 सितंबर से बंद कर रही दिल्ली-वॉशिंगटन की उड़ानें, वजह विमान रेट्रोफिट और परिचालन चुनौतिय...
एयर इंडिया 1 सितंबर से बंद कर रही दिल्ली-वॉशिंगटन की उड़ानें, वजह विमान रेट्रोफिट और परिचालन चुनौतियां
Business News
.jpg)
एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 सितंबर 2025 से दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी सीधी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर देगी। कंपनी ने बताया है कि यह फैसला मुख्य रूप से अपने बेड़े में हो रहे रेट्रोफिटिंग कार्यों और परिचालन संबंधी कठिनाइयों के कारण लिया गया है।
पिछले महीने एयर इंडिया ने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों के रेट्रोफिटिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके चलते ये विमान अगले कुछ महीनों तक सेवा में नहीं रहेंगे। इस कारण एयर इंडिया के पास विमानों की संख्या कम हो गई है, जिससे लंबी दूरी की कुछ उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
इसके अलावा, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद रहने के कारण दिल्ली-वाशिंगटन मार्ग लंबा हो गया है, जिससे उड़ान संचालन में बाधाएं बढ़ गई हैं। इन दोनों कारणों के चलते दिल्ली-वाशिंगटन सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है।
टिकट बुकिंग वालों के लिए क्या विकल्प होंगे?
एयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों ने सितंबर के बाद दिल्ली-वाशिंगटन की फ्लाइट के लिए टिकट बुक किया है, उनसे संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरित किया जाएगा या पूरी राशि वापस की जाएगी।
हालांकि, एयर इंडिया के ग्राहक अब भी न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए वन-स्टॉप कनेक्शन से वाशिंगटन डीसी पहुंच सकेंगे।
यह कदम एयर इंडिया के बेड़े के आधुनिकीकरण और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए आवश्यक है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और वे अन्य विकल्पों से यात्रा कर सकेंगे।