गुना में चोरों का आतंक: राघौगढ़ से कोतवाली तक एक के बाद एक वारदातें

नंदकिशोर कुशवाह, गुना, मध्य प्रदेश

गुना जिले में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में अचानक तेज़ी देखने को मिल रही है।

राघौगढ़, कैंट, कोतवाली बजरंगगढ़ थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक चोरी की वारदातों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कहीं घरों के ताले तोड़कर चोर नकदी और कीमती सामान ले उड़े, तो कहीं विवाह समारोह से गिफ्ट चुरा लिए गए। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


राघौगढ़: घर में घुसकर दो बाइक, लैपटॉप और मोटर चोरी

राघौगढ़ थाना क्षेत्र के कान्हा लेक सिटी कॉलोनी निवासी शेरसिंह भदौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात अज्ञात चोर उनके घर के ऊपर वाले कमरे का ताला तोड़कर लेनवो कंपनी का लैपटॉप, हेवल्स का कूलर, पानी की मोटर और दो मोटरसाइकिलें — स्प्लेंडर (MP 04 NC 6592) और पल्सर (MP 38 NK 4815) चोरी कर ले गए।


कैंट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वाहन चोरी

कैंट थाना क्षेत्र में सिंगवासा निवासी अंकेश यादव की काली स्प्लेंडर बाइक (MP 08 MJ 3815) उस समय चोरी हो गई जब वे दूध देने के लिए अग्रवाल डेयरी गए थे। वहीं जानकीपुरम कॉलोनी में रामकिशोर राठौर की ई-रिक्शा से बैटरी निकालते वक्त आरोपी राणा रजक को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। शोर मचाने पर वह अपनी स्कूटर मौके पर छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।


कोतवाली क्षेत्र में तीन वारदातें, नगदी और मोटरें ले गए चोर

कोतवाली थाना क्षेत्र में भी चोरों ने जमकर आतंक मचाया। हरिपुर रोड निवासी राजेश रजक की आपे टैक्सी का अगला टायर रातों-रात गायब कर दिया गया। वहीं दुबे कॉलोनी निवासी अरविंद राठौर के किरायेदार ने बताया कि उनके घर के बरामदे से पानी की मोटर चोरी हो गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बताई गई है।
इसी तरह, नजूल कॉलोनी निवासी हेमराज ओझा जब बस स्टैंड से लौटे तो उन्होंने पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। चोर वहां से ₹4500 नकद, आधार कार्ड और बैग चोरी कर ले गए।


बजरंगगढ़: शादी समारोह से चोरी गया सामान 24 घंटे में बरामद

बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने एक अहम सफलता दर्ज करते हुए बेटी की शादी से चोरी गया सामान 24 घंटे में बरामद कर लिया। ग्राम सतनपुर निवासी मनीराम अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 मई को विवाह समारोह के दौरान बारिश की वजह से लोग पास के घरों में चले गए थे, तभी मंडप के नीचे रखी एलईडी टीवी और मिक्सर मशीन चोरी हो गई।
शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही लोकेन्द्र उर्फ लुक्का को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹18,000 मूल्य का सामान बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा, प्र.आर. ओमकांत खटीक, दिलीप कलावत, राजेश शुक्ला, संदीप खटीक और आरक्षक नवल जाटव की अहम भूमिका रही।


लगातार बढ़ रही वारदातों से दहशत, गश्त व्यवस्था पर उठे सवाल

गुना जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। खासकर रिहायशी इलाकों और भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता ने मांग की है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करे और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाए।

वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजियेया फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।। 

https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V

qr

खबरें और भी हैं

तलाक के बाद भी नहीं मिला चैन, पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता पहुंची IG ऑफिस

टाप न्यूज

तलाक के बाद भी नहीं मिला चैन, पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता पहुंची IG ऑफिस

रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ तलाक के वर्षों बाद भी एक महिला अपने पूर्व...
मध्य प्रदेश 
तलाक के बाद भी नहीं मिला चैन, पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता पहुंची IG ऑफिस

पहलगाम हत्याकांड पर आक्रोश: किसान संघर्ष समिति ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डिप्टी सीएम देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला दहन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या के खिलाफ देशभर...
मध्य प्रदेश 
पहलगाम हत्याकांड पर आक्रोश: किसान संघर्ष समिति ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डिप्टी सीएम देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला दहन

Radico Khaitan ने निवेशकों को दिया तोहफा, 200% डिविडेंड की घोषणा | Magic Moments और 8PM ब्रांड से जुड़ी है कंपनी

देश की जानी-मानी शराब निर्माता कंपनी Radico Khaitan Ltd ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को बड़ा लाभ...
बिजनेस 
Radico Khaitan ने निवेशकों को दिया तोहफा, 200% डिविडेंड की घोषणा | Magic Moments और 8PM ब्रांड से जुड़ी है कंपनी

अब गलत अकाउंट में नहीं जाएगी UPI पेमेंट: NPCI का नया नियम 30 जून से लागू

डिजिटल इंडिया की रफ्तार में सबसे बड़ा इंजन बन चुका है यूपीआई (Unified Payments Interface)। लाखों भारतीय रोजाना इसके ज़रिए...
बिजनेस 
अब गलत अकाउंट में नहीं जाएगी UPI पेमेंट: NPCI का नया नियम 30 जून से लागू

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software