- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- घर में लगी आग ने ली कांग्रेस नेता की जान, अस्पताल में भर्ती बेटियां
घर में लगी आग ने ली कांग्रेस नेता की जान, अस्पताल में भर्ती बेटियां
Indore, MP

इंदौर में बुधवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में कांग्रेस नेता और कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई। लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित उनके घर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा मकान धुएं और लपटों से भर गया। परिवार के सदस्य मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन तब तक सब कुछ देर हो चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत किचन से हुई और कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई। उस समय घर में प्रवेश अग्रवाल, उनकी 14 वर्षीय बेटी सौम्या और 12 वर्षीय बेटी मायरा मौजूद थीं। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रवेश अग्रवाल ने दम तोड़ दिया। दोनों बेटियों की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के दौरान घर का गार्ड मौके पर था, लेकिन भीषण लपटों के चलते वह अंदर नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
जानकारी के अनुसार, प्रवेश अग्रवाल इंदौर के जाने-माने कारोबारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। वे ‘सौम्या मोटर्स’ के संचालक और नर्मदा युवा सेना के संस्थापक भी थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटा है।