- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ अपडेट: मुख्यमंत्री मरवाही दौरे पर, कांग्रेस दिल्ली में करेगी अहम बैठक, ‘श्रेष्ठ योजना’ और
छत्तीसगढ़ अपडेट: मुख्यमंत्री मरवाही दौरे पर, कांग्रेस दिल्ली में करेगी अहम बैठक, ‘श्रेष्ठ योजना’ और केमिस्ट भर्ती की अंतिम तिथियां जारी
Raipur, CG

आज छत्तीसगढ़ में राजनीतिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से दिन खास रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मरवाही दौरे से लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक तक कई कार्यक्रम तय हैं। इसके अलावा ‘श्रेष्ठ योजना’ और केमिस्ट भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां भी सुर्खियों में हैं। राजधानी रायपुर में धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन भी आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मरवाही दौरा
मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 1 बजे मरवाही के लिए रवाना होंगे। वे मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची की स्वर्गीय मां के 13वीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे। बैठक में जिलाध्यक्षों के चयन पर चर्चा की जाएगी।
‘श्रेष्ठ योजना’ के आवेदन की अंतिम तिथि
अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों के लिए ‘श्रेष्ठ योजना’ के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। योजना के तहत कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 3000 विद्यार्थियों का चयन होगा और चयनित छात्र 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे।
केमिस्ट भर्ती आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट पदों के लिए आवेदन में हुई त्रुटियों का सुधार 23 से 25 अक्टूबर तक किया जा सकता है। भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर को पांच संभागीय मुख्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 15 दिसंबर को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
🕉 रायपुर में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
भगवान चित्रगुप्त पूजन: शाम 5 बजे टाटीबंध स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर, कथा वाचन, हवन और आरती सहित।
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के आशीर्वचन: शाम 5 बजे, बोरियाकला श्रीशंकराचार्य आश्रम में पादुका पूजन व आशीर्वचन।
-
लोक पुरवाही मंचन: आरंग ब्लॉक, लखौली गांव में मातर पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम।