- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दरिंदगी की हदें पार: घर से अगवा कर युवती से गैंगरेप, हत्या की कोशिश नाकाम; दोनों आरोपी गि...
जबलपुर में दरिंदगी की हदें पार: घर से अगवा कर युवती से गैंगरेप, हत्या की कोशिश नाकाम; दोनों आरोपी गिरफ्तार
JABALPURE, MP
मध्यप्रदेश के जबलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तिलवारा थाना क्षेत्र में एक युवती को घर से अगवा कर खेत में ले जाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती की बेरहमी से पिटाई की गई और दरिंदों ने गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश भी की। हालांकि, युवती किसी तरह बच निकली और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने घर के आंगन में सो रही थी, तभी आरोपी पवन भूमिया और राजेंद्र भूमिया वहां पहुंचे। दोनों ने उसका मुंह दबाकर अपहरण किया और पास के खेत में ले गए। वहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शोर मचाया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर जान लेने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तिलवारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है।
