भोपाल में आधी रात ऑटो जलाने की साजिश, CCTV में दिखा नकाबपोश आरोपी

भोपाल (म.प्र.)

On

टीटी नगर के सुनहरी बाग क्षेत्र में खड़े सवारी ऑटो को पेट्रोल डालकर जलाया गया; पुलिस हमलावर की पहचान में जुटी

राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात आगजनी की एक गंभीर वारदात सामने आई है। सुनहरी बाग इलाके में सड़क किनारे खड़े एक सवारी ऑटो को अज्ञात नकाबपोश युवक ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 1:45 बजे की है और पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक चेहरे को मफलर से ढके हुए था। वह पैदल मौके पर पहुंचा, उसके हाथ में एक डंडा और पेट्रोल से भरी बोतल थी। CCTV फुटेज में दिखता है कि उसने ऑटो के अलग-अलग हिस्सों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर लाइटर से आग लगाकर तेजी से वहां से निकल गया। पूरी घटना महज कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई।

लपटों से जागा पूरा इलाका

ऑटो में आग लगते ही तेज लपटें उठने लगीं। आग की रोशनी और धुएं से आसपास रहने वाले लोग जाग गए। रात का सन्नाटा अचानक अफरा-तफरी में बदल गया। स्थानीय रहवासियों ने बिना देर किए बाल्टी, पाइप और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त ऑटो में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

कई दिनों से वहीं खड़ा था ऑटो

बताया जा रहा है कि जला हुआ हरे रंग का सीएनजी ऑटो पार्क के सामने कई दिनों से खड़ा था। ऑटो किसका है और वहां लंबे समय से क्यों खड़ा था, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। गुरुवार सुबह ऑटो मालिक और स्थानीय लोगों ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को साजिश की आशंका

टीटी नगर थाना पुलिस का कहना है कि यह सामान्य शरारत नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश प्रतीत होती है। जिस तरह आरोपी पेट्रोल लेकर मौके पर पहुंचा और सुनसान समय चुना, उससे घटना को जानबूझकर अंजाम देने की आशंका मजबूत होती है। पुलिस आसपास के अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान और उसके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।

रिहायशी इलाके में सुरक्षा पर सवाल

घटना ने रिहायशी क्षेत्र में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग समय पर न बुझाई जाती, तो आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों और मकानों को भी नुकसान हो सकता था। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

-----------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

टाप न्यूज

माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी में क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
राज्य  मध्य प्रदेश 
माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

ई-जीरो एफआईआर से साइबर अपराध पर कसा शिकंजा

सुशासन दिवस पर मध्यप्रदेश पुलिस की नई पहल, ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई का रास्ता खुला
मध्य प्रदेश 
ई-जीरो एफआईआर से साइबर अपराध पर कसा शिकंजा

मध्यप्रदेश बना देश का सबसे तेज़ी से बढ़ता राज्य: अमित शाह

ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ से ₹2 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, निवेश और रोजगार पर...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
मध्यप्रदेश बना देश का सबसे तेज़ी से बढ़ता राज्य: अमित शाह

RBI ने 3 घंटे में चेक क्लीयरेंस योजना टाली, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी

3 जनवरी 2026 से लागू होने वाला फेज-2 स्थगित; अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होगी चेक प्रोसेसिंग...
बिजनेस 
RBI ने 3 घंटे में चेक क्लीयरेंस योजना टाली, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software