- Hindi News
- देश विदेश
- लखनऊ में पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, बोले—अब हर महापुरुष को मिल रहा सम्मान
लखनऊ में पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, बोले—अब हर महापुरुष को मिल रहा सम्मान
नेशनल न्यूज
अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण, विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में “एक ही परिवार की मूर्तियां” लगाने की परंपरा रही, लेकिन अब हर उस विभूति को सम्मान मिल रहा है, जिसने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल केवल स्मारक नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक और वैचारिक यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक कुछ सरकारों ने महापुरुषों की विरासत को नजरअंदाज किया। पीएम ने कहा, “आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा कर्तव्य पथ पर है, अंडमान में उनके योगदान को सम्मान मिला है और बाबा साहेब आंबेडकर की विरासत को भी संरक्षित किया गया है।”
क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल
65 एकड़ में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यहां स्थापित तीनों प्रतिमाएं 65-65 फीट ऊंची और लगभग 42 टन वजनी हैं। वर्ष 2022 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जनसंघ और भारतीय राजनीति की वैचारिक धारा से जुड़े नेताओं की स्मृति को स्थायी रूप देना बताया गया है। परिसर में म्यूजियम और प्रदर्शनी दीर्घाएं भी बनाई गई हैं, जहां इन नेताओं के जीवन और विचारों को प्रदर्शित किया गया है।
विकास और राजनीति पर संदेश
पीएम मोदी ने अपने भाषण में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में टेलीकॉम, सड़क और कनेक्टिविटी का मजबूत आधार उन्हीं के समय रखा गया। उन्होंने दावा किया कि बीते 11 वर्षों में भारत दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल निर्माण देशों में शामिल हुआ है। उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि एक्सप्रेसवे, मेट्रो और डिफेंस कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं राज्य की नई पहचान बन रही हैं।
विपक्ष पर निशाना
प्रधानमंत्री ने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि परिवारवाद की राजनीति ने देश में राजनीतिक “छुआछूत” को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अलग-अलग विचारधाराओं और दलों के नेताओं को भी राष्ट्रीय सम्मान देने की परंपरा शुरू की है।
कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को भाजपा नेतृत्व आने वाले वर्षों में एक प्रमुख सांस्कृतिक और राजनीतिक धरोहर के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है।
-------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
