- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- हल्दी से हटेगी टैनिंग, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो—जानें घरेलू रेमेडी और इस्तेमाल का तरीका
हल्दी से हटेगी टैनिंग, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो—जानें घरेलू रेमेडी और इस्तेमाल का तरीका
Lifestyle

गर्मियों के मौसम में सबसे आम समस्या है स्किन टैनिंग। तेज धूप और पसीने की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है और चेहरा अपनी चमक खो बैठता है। ऐसे में यदि आप नेचुरल और घरेलू उपाय अपनाना चाहती हैं, तो हल्दी से बनी यह टैनिंग रिमूवल रेमेडी आपकी त्वचा को फिर से निखार सकती है।
हल्दी: स्किन की नैचुरल हीलिंग एजेंट
हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा की सूजन कम करने, पिंपल्स को दूर करने और रंगत निखारने में मददगार होते हैं। यह न केवल स्किन टोन को सुधारती है, बल्कि गर्मियों में यूवी किरणों से हुए नुकसान की मरम्मत भी करती है।
ऐसे बनाएं टैनिंग हटाने वाला पेस्ट
सामग्री:
-
1 चम्मच हल्दी (हल्का भून लें)
-
आधा चम्मच कॉफी
-
1 चम्मच शहद (दही विकल्प हो सकता है)
बनाने की विधि:
हल्दी को धीमी आंच पर हल्का रोस्ट करें, जब इसका रंग थोड़ा बदल जाए तो एक बाउल में निकाल लें। इसमें कॉफी और शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
इस तरह करें इस्तेमाल
-
तैयार पेस्ट को चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों पर समान रूप से लगाएं।
-
इसे 15 मिनट तक सूखने दें।
-
इसके बाद एक टमाटर को काटकर, उसके कटे हिस्से को चेहरे पर गोलाई में मसाज करें।
-
टमाटर पर हाथ-पैर के लिए थोड़ा नींबू रस भी मिलाया जा सकता है।
-
अंत में गीले स्पंज से चेहरा साफ करें।
सावधानियां और सुझाव
-
इस रेमेडी को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करना अधिक प्रभावी रहेगा।
-
यदि शहद आपकी स्किन को सूट नहीं करता है तो उसकी जगह दही का उपयोग करें।
-
धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं, ताकि भविष्य में टैनिंग दोबारा न हो।
क्या होंगे फायदे?
-
टैनिंग कम होगी और स्किन टोन निखरेगा
-
स्किन पोर्स होंगे टाइट
-
चेहरे पर आएगा नैचुरल ग्लो
-
स्किन बनेगी मुलायम और साफ