- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- शादी, पार्टी और वेकेशन तक – साइना नेहवाल के स्टाइलिश लुक्स
शादी, पार्टी और वेकेशन तक – साइना नेहवाल के स्टाइलिश लुक्स
Lifestyle
.jpg)
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सिर्फ खेल के मैदान में ही नहीं बल्कि अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।
सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने अलग-अलग लुक्स शेयर करती रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, साइना का हर स्टाइल फैन्स को इंस्पायर करता है। आइए देखते हैं उनके कुछ चुनिंदा लुक्स जो हर मौके पर परफेक्ट फिट बैठते हैं।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस – पार्टी क्वीन
कॉकटेल पार्टी या डेट नाइट के लिए साइना का यह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस लुक बेस्ट है। लेस डीटेलिंग और मिनिमल मेकअप उनके लुक में क्लासी टच देता है।
ब्लैक साड़ी – ग्रेसफुल एलीगेंस
प्लेन ब्लैक साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में साइना बेहद ग्लैमरस दिखीं। सिंपल हेयरस्टाइल और ग्लोइंग मेकअप उनके इस लुक को और एलीगेंट बनाता है।
येलो फ्लोरल अनारकली – फ्रेश एंड यूथफुल
फ्लोरल प्रिंट वाली अंगरखा स्टाइल अनारकली मानसून सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है। इस लुक में साइना का फ्रेश अंदाज युवाओं को खूब भाता है।
इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन – मॉर्डन और ट्रेडिशनल का कॉम्बो
ब्रॉकेड डिटेल्स वाला क्रॉप टॉप, मैचिंग ट्राउजर और लॉन्ग जैकेट – साइना का यह इंडो-वेस्टर्न लुक खास मौकों के लिए बेस्ट है।
रेड एथनिक गाउन – रॉयल चार्म
रिच एम्ब्रॉयडरी वाले रेड अनारकली गाउन में साइना का यह स्टाइल बेहद रॉयल और गॉर्जियस है। नेचुरल मेकअप और सिंपल जूलरी उनके लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं।
पर्पल को-ऑर्ड सेट – पार्टी परफेक्ट
सीक्वन वर्क पेपलम टॉप और वाइड लेग पैंट्स में साइना ने कम्फर्ट और फैशन दोनों का बैलेंस दिखाया। यह फ्यूजन लुक पार्टी और फेस्टिवल्स के लिए खास है।