- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- एशिया कप 2025: भारत की संभावित टीम पर सस्पेंस, शुभमन- अक्षर में किसे मिलेगी उपकप्तानी?
एशिया कप 2025: भारत की संभावित टीम पर सस्पेंस, शुभमन- अक्षर में किसे मिलेगी उपकप्तानी?
Sports
1.jpg)
एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त तक करनी है।
पाकिस्तान अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुका है, ऐसे में फैंस की निगाहें अब भारतीय चयनकर्ताओं पर टिकी हैं। बड़ा सवाल यही है कि भारत किन 17 खिलाड़ियों को चुनेगा और उपकप्तानी किसे सौंपी जाएगी।
1. बल्लेबाज़ी लाइनअप: कौन बनेगा सूर्या का साथी?
सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर पक्के हैं। उनके अलावा 4 से 5 बल्लेबाज़ों को चुना जाना है।
-
दावेदारों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे नाम हैं।
-
IPL में गिल, यशस्वी और श्रेयस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन जगह सीमित है।
-
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का चयन लगभग तय माना जा रहा है।
2. विकेटकीपर: सैमसन आगे, बाकी बैकअप
संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर रहेंगे। उन्होंने पिछले एक साल में शानदार बल्लेबाज़ी कर खुद को साबित किया है।
-
बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन विकल्प हैं।
-
ईशान किशन और केएल राहुल का नाम भी चर्चा में है, लेकिन दोनों के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि दोनों टॉप ऑर्डर बैटिंग स्लॉट पर खेलते हैं।
3. ऑलराउंडर्स: हार्दिक और अक्षर की एंट्री तय
भारत के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी टीम को बैलेंस देंगे।
-
संभावना है कि इन पांचों को स्क्वॉड में जगह मिले।
-
अगर किसी एक को बाहर करना पड़ा, तो सुंदर या रेड्डी पर गाज गिर सकती है।
4. बॉलिंग डिपार्टमेंट: बुमराह पर निगाहें
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम शामिल है।
-
बुमराह और अर्शदीप की जगह तय है।
-
सिराज को आराम दिया जा सकता है, वहीं शमी का टी-20 करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।
-
स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और सुंदर ऑलराउंडर भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती में से 2 को चुना जा सकता है।
5. उपकप्तानी: शुभमन या अक्षर?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि उपकप्तान कौन होगा।
-
शुभमन गिल को पहले भी टीम की कप्तानी और उपकप्तानी का अनुभव है।
-
हाल की सीरीज में अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी गई थी।
-
दिलचस्प बात यह है कि शुभमन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रहेंगे, जो एशिया कप फाइनल के 3 दिन बाद शुरू होगी। ऐसे में चयनकर्ताओं को बैलेंस बनाना होगा।