- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा: आठ गिरफ्तार, कैश-स्कॉर्पियो और अवैध शराब जब्त
भोपाल में हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा: आठ गिरफ्तार, कैश-स्कॉर्पियो और अवैध शराब जब्त
Bhopal, MP
.jpg)
भोपाल के हरि मजार इलाके में टीला जमालपुरा पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में आठ जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं।
आरोपी होशंगाबाद जिले से भोपाल आए थे। पुलिस ने उनके पास से स्कॉर्पियो, पौने दो लाख रुपए नकद, अवैध शराब और हथियार जब्त किए हैं।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
टीआई डीपी सिंह के अनुसार, कुख्यात अपराधी मनीष नांदेड़ अपने सात साथियों के साथ जुआ खेलने भोपाल आया था। जानकारी उसके करीबी मुखबिर से मिली थी। पुलिस ने रात के समय घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। सभी गिरफ्तार आरोपी पुराने अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
जुआ का सरगना फरार
जुआ अड्डे का संचालन एजाज अली कर रहा था। वही नांदेड़ और अन्य आरोपियों को जुआ खेलने के लिए भोपाल बुलाने वाला था। पुलिस की दबिश के दौरान एजाज फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
जब्त सामग्री
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पौने दो लाख रुपए नकद, स्कॉर्पियो वाहन, अवैध शराब और हथियार बरामद किए। इसके अलावा पुलिस अब पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा रही है और अन्य जुड़े व्यक्तियों की पहचान कर रही है।