- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- बिहार चुनाव में कांग्रेस का भोजपुरी वार: "वोटवा चोर लागेला…" गाने से बीजेपी और EC पर निशाना
बिहार चुनाव में कांग्रेस का भोजपुरी वार: "वोटवा चोर लागेला…" गाने से बीजेपी और EC पर निशाना
Jagran Desk

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर भोजपुरी भाषा में एक वीडियो जारी किया है
जिसमें गाने के जरिए वोट चोरी और चुनावी धांधली के आरोप लगाए गए हैं।
वीडियो में गाया गया है – “बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भइल घोटाला, राहुल भइया का खुलासा, एनडीए चोर लागेला…”। कांग्रेस का दावा है कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की गई है और लाखों मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है।
राहुल गांधी के आरोप
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले भी भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा चुके हैं।
-
उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के महादेवपुरा सीट पर धांधली की गई।
-
बिहार में SIR के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमले और तेज कर दिए।
-
रविवार को उन्होंने सासाराम से "मतदाता अधिकार यात्रा" शुरू करते हुए साफ कहा – “मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता।”
कांग्रेस का वीडियो और आरोप
वीडियो में कांग्रेस ने दावा किया है कि –
-
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह मौजूद है।
-
रिटायर्ड IAS और उनकी पत्नी का नाम सूची से गायब कर दिया गया।
-
मतदाता सूची में 22 मृतक लोगों के नाम शामिल हैं।
-
जुमई में एक ही पते पर 230 मतदाता दर्ज किए गए हैं।
-
कई स्थानों पर फर्जी वोटर जोड़ दिए गए।
कांग्रेस ने इसे वोट चोरी का "सबूत" बताते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया है।
चुनाव आयोग का पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त प्रतिक्रिया दी। आयोग ने कहा कि –
-
वोटर्स को अपराधी बताना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
राहुल गांधी हलफनामा दाखिल करें या माफी मांगें।
इसके बावजूद राहुल ने कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
मतदाता अधिकार यात्रा में विपक्षी दल भी शामिल
राहुल गांधी की "मतदाता अधिकार यात्रा" 16 दिन चलेगी और बिहार के 20 जिलों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
-
यात्रा की शुरुआत में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए।
-
आने वाले दिनों में वामपंथी दल और INDIA गठबंधन के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे।
-
विपक्ष का दावा है कि SIR और चुनावी धांधली के खिलाफ यह आंदोलन और तेज़ होगा।