- Hindi News
- देश विदेश
- गृह मंत्री अमित शाह से मिले अश्विनी वैष्णव, हादसे की दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह से मिले अश्विनी वैष्णव, हादसे की दी जानकारी
JAGRAN DESK

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को दिल्ली लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेल मंत्री ने भगदड़ की जांच के हादसे दिए हैं. रेलवे का कहना है कि प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया. सीढ़ियों पर लोगों के फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ. शनिवार रात करीब 9.30 बजे प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ गई थी. इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.
LIVE NEWS & UPDATES
- 16 Feb 2025 11:12 AM (IST)
गृह मंत्री अमित शाह से मिले अश्विनी वैष्णव, हादसे की दी जानकारी
रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हादसे की जानकारी दी है. शनिवार रात नई दिल्ली दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- 16 Feb 2025 10:00 AM (IST)
केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
16 Feb 2025 09:52 AM (IST)नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएंगे रेल मंत्री, हादसे की जगह का लेंगे जायजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएंगे. वहां वो हादसे वाली की जगह का जायजा लेंगे.
-
- 16 Feb 2025 09:17 AM (IST)
रेल मंत्री को हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, भगदड़ पर बोले लालू यादव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है. लालू ने कहा कि रेल मंत्री को हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस हादसे मे 18 लोगों की मौत हुई है.
- 16 Feb 2025 09:08 AM (IST)
भगदड़ पर रेलवे का पहला आधिकारिक बयान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है. रेलवे ने कहा है कि सीढ़ी पर लोगों के फिसलने से हादसा हुआ है. रेलवे के बयान में प्लेटफॉर्म का जिक्र नहीं है. हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि आखिरी वक्त पर प्लेटफॉर्म बदल देने की वजह से भगदड़ मची. उधर, दिल्ली पुलिस का बयान रेलवे से अलग है. पुलिस ने रेलवे को ही जिम्मेदार बताया है.
16 Feb 2025 08:36 AM (IST)नई दिल्ली रेलवे हादसे पर मायावती ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में काफी लोगों की हुई मौत और घायल होने की घटना अति-दुखद है. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों की पूरी मदद भी करे.
-
- 16 Feb 2025 08:12 AM (IST)
रेलवे की नाकामी है नई दिल्ली की घटना, राहुल गांधी ने हादसे पर जताया दुख
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.
- 16 Feb 2025 07:35 AM (IST)
भगदड़ में मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे, 4 पुरुष
1. आहा देवी, पति रविन्दी नाथ, बक्सर बिहार, उम्र 79 वर्ष
2. पिंकी देवी, पति-उपेन्द्र शर्मा, संगम विहार दिल्ली, उम्र 41 वर्ष
3. शीला देवी, पति- उमेश गिरी, सरिता विहार दिल्ली, उम्र 50 वर्ष
4. व्योम, पिता-धर्मवीर, बवाना दिल्ली, उम्र 25 वर्ष
5. पूनम देवी, पति-मेघनाथ, सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष
6. ललिता देवी, पति- संतोष, परना बिहार, उम्र 35 वर्ष
7. सुरुचि, पिता- पुत्री मनोज शाह, मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष
8. कृष्णा देवी, पति- विजय शाह, समस्तीपुर बिहार उम्र 40 वर्ष
9. विजय साह- पिता- राम सरूप साह, समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष
10. नीरज, पिता- इंद्रजीत पासवान, वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष
11. शांति देवी, पति- राज कुमार मांझी, नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष
12. पूजा कुमार, पिता- राज कुमार मांझी, नवादा बिहार उम्र 8 वर्ष
13. संगीता मलिक, पति- मोहित मलिक, भिवानी हरियाणा उम्र 34 वर्ष
14. पूनम, पति-वीरेंद्र सिंह, महावीर एन्क्लेव, उम्र 34 वर्ष
15. ममता झा, पति- विपिन झा, नांगलोई दिल्ली, उम्र 40 वर्ष
16. रिया सिंह, पिता- ओपिल सिंह, सागरपुर दिल्ली, उम्र 7 वर्ष
17. बेबी कुमारी, पिता-प्रभु साह, बिजवासन दिल्ली, उम्र 24 वर्ष
18. मनोज, पिता- पंचदेव कुशवाह, नांगलोई दिल्ली, उम्र 47 वर्ष
- 16 Feb 2025 07:30 AM (IST)
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और वितरित भी किया जा रहा है.
- मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा
- गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2.5 लाख
- मामूली रूप से घायल लोगों को ₹1.0 लाख का मुआवजा
- 16 Feb 2025 07:21 AM (IST)
मौत की भगदड़ पर उठ रहे ये सवाल
- रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के हालात क्यों बने?
- वक्त पर भीड़ कंट्रोल क्यों नहीं किया गया?
- भीड़ को देखते हुए इंतजाम क्यों नहीं थे?
- दो स्पेशन ट्रेनें क्यों रद्द की गई ऐन वक्त पर?
- प्लेटफॉर्म बदलने पर लोगों की आवाजाही का इंतजाम क्यों नहीं था?
- 16 Feb 2025 07:04 AM (IST)
भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई.
-
प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ हादसा
रात करीब 9.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हादसा हुआ. मरने वालों में 9 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं भगदड़ में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है. प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. रेल मंत्री भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए. नई दिल्ली पर NDRF की टीम तैनात है.
- 16 Feb 2025 06:55 AM (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
- 16 Feb 2025 06:46 AM (IST)
मुझे यहां 26 साल हो गए..इतनी भीड़ नहीं आज तक नहीं देखी- चश्मदीद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर चश्मदीद ने कहा कि 9 बजे के करीब यह घटना हुई थी. पुल पर बहुत ज्यादा पब्लिक हो गई थी. इतनी पब्लिक आ गई थी कि पुलिस कंट्रोल ही नहीं कर पा रही थी. प्लेटफॉर्म तो खाली थी. जो भी डरावना हुआ है वो पुल पर ही हुआ है. जो गाड़ी जहां से जा रही थी वहीं से जा रही थी. कोई चेंज नहीं हुआ था. एक्सट्रा ट्रेन चल रही है. पब्लिक इतनी आ गई थी, इतना अनुमान ही नहीं है. मुझे यहां 26 साल हो गए, मैंने आज तक इतनी पब्लिक नहीं देखा. पता नहीं कहां से आ गए इतने लोग. छठ पूजा में भी इतनी भीड़ नहीं देखी.
- 16 Feb 2025 06:30 AM (IST)
हमने अपनी बहन को आधे घंटे के बाद पाया…तब तक वह मर चुकी थी: यात्री
एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ितों में से एक के भाई संजय ने कहा कि हम 12 लोग थे जो महाकुंभ में जा रहे थे. हम मंच तक भी नहीं पहुंचे थे लेकिन सीढ़ियों पर थे. मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था. हमने उसे आधे घंटे के बाद पाया और जब तक वह मर चुकी थी.
- 16 Feb 2025 05:32 AM (IST)
नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे: पवन खेड़ा
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है. कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है. जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उम्मीद है सब सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएं.
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है। कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे। एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है। जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- 16 Feb 2025 04:22 AM (IST)
सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक: खरगे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है.हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए.पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।
हमारी मांग है
- 16 Feb 2025 04:02 AM (IST)
हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन…भगदड़ पर क्या बोले डीसीपी रेलवे
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति पैदा हुई. रेलवे जांच करेगा और पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे का कारण पता चलेगा.
- 16 Feb 2025 03:00 AM (IST)
दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था प्रशासन: एयर फोर्स सार्जेंट
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में एक सार्जेंट और प्रत्यक्षदर्शी, अजीत कहते हैं, रेलवे स्टेशन पर हमारा एक त्रि-सेवा कार्यालय है. जब मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था तो मैं नहीं जा सका क्योंकि वहां भारी भीड़ थी. मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा होने से बचने की अपील भी की. प्रशासन किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था. मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायल लोगों की भी मदद की