- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- लाड़ली योजना की 27वीं किस्त आज, नरसिंहगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, शाम को दिल्ली रवाना होंगे मुख्...
लाड़ली योजना की 27वीं किस्त आज, नरसिंहगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, शाम को दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री
BHOPAL, MP

रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से खास सौगात मिली है। आज, 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ (जिला राजगढ़) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1859 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।
इस बार बहनों को 1250 रुपये की नियमित मासिक किस्त के साथ 250 रुपये अतिरिक्त ‘रक्षाबंधन शगुन’ भी मिलेगा, यानी कुल 1500 रुपये प्रति बहन उनके बैंक खाते में जमा होंगे।
उज्ज्वला योजना के तहत भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 28 लाख से अधिक बहनों को गैस रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। इससे रसोई गैस सिलेंडर सस्ते दरों पर उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो भी होगा, जिसमें वे लाड़ली बहनों और आमजन से संवाद करेंगे। बहनों के स्वागत में कन्या पूजन और पुष्पवर्षा की जाएगी।
डॉ. मोहन यादव ने यह भी घोषणा की है कि दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की जाएगी।
सीएम मोहन का व्यस्त शेड्यूल: नरसिंहगढ़ के बाद दिल्ली रवाना होंगे
रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दिनचर्या बेहद व्यस्त रहेगी:
-
दोपहर 12:00 बजे – रायसेन:
रेल कोच फैक्ट्री के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर बैठक -
दोपहर 12:30 बजे – भोपाल:
श्रम विभाग की बैठक, श्रमिक कल्याण योजनाओं पर चर्चा -
दोपहर 3:00 बजे – नरसिंहगढ़ (राजगढ़):
लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम -
शाम 5:30 बजे – दिल्ली रवाना:
नरसिंहगढ़ कार्यक्रम के बाद सीएम दिल्ली के लिए होंगे प्रस्थान